AURANBABAD: केस मैनेज करने के नाम पर गोह का थानेदार घूस ले रहा था. इस दौरान ही रंगेहाथ निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
इसको भी पढ़ें: बिहार: घूसखोर थानेदार पर लोगों ने निकाली भड़ास, विजिलेंस के गिरफ्त में जाते ही पब्लिक ने हाथ साफ किया
बताया जा रहा है कि गोह थानेदार मनोज कुमार को निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया है. किसी केस को मैनेज करने के लिए 30 हजार रुपए ले रहा था. इस दौरान ही निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई की.
अपने साथ ले गई टीम
पटना से आई निगरानी की विशेष टीम ने गिरफ्तारी के बाद घूसखोर थानेदार को अपने साथ पटना लेकर चली गई है. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि वे किस मामले में घूस ले रहे थे. निगरानी की कार्रवाई के बाद औरंगाबाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बता दें कि हाल ही में औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया था. 2 महीने के अंदर औरंगाबाद जिले में निगरानी की यह दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है. जिसके बाद घूसखोर अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.