घूसखोर दारोगा को SP ने किया सस्पेंड, केस मैनेज करने के लिए मांग रहा था नजराना

घूसखोर दारोगा को SP ने किया सस्पेंड, केस मैनेज करने के लिए मांग रहा था नजराना

VAISHALI :बिहार रिश्वतखोरी के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं. ऐसी ही एक घटना बिहार के वैशाली जिले से सामने आई है. जहां नजराना वसूलने के चक्कर में एक घूसखोर दारोगा जी निलंबित हो गए. पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को सस्पेंड कर जेल भेज दिया है. 


घटना वैशाली जिले के बिदुपुर थाना की है. जहां थाने में पोस्टेड घूसखोर दारोगा जय कुमार सिंह को पुलिस कप्तान ने सस्पेंड कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक केस मैनेज करने के नाम पर दारोगा जय कुमार सिंह रिश्वत के रूप में 12 हजार रुपए  की मांग कर रहा था. पीड़ित की ओर से शिकायत मिलने  के बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई की. 


एसपी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की ओर से एक ऑडियो क्लिप दिया गया था. जिसमें दरोगा बोल रहा था कि "पैसा दे दो तो गिरफ्तार नहीं करेंगे." इस ऑडियो की जांच के बाद आरोपी दारोगा को अरेस्ट करने का आदेश दिया गया और उसे फौरन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.