DESK : आय से अधिक संपत्ति मामले में रोहतास के भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश गुप्ता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. निगरानी ब्यूरो ने आरोपित गुप्ता की पत्नी अनीता गुप्ता का एक बैंक लाकर शुक्रवार को खोला है. मिली जानकारी के मुताबिक लॉकर से 6 फ्लैट के कागजात मिले हैं. पूर्णिया में 4 बीघा जमीन के पेपर भी मिले हैं. रांची में 55 हजार वर्ग फीट जमीन और 25 बैक पासबुक निगरानी को जांच में मिले हैं. साथ ही 29 जमीन के कागजात भी निगरानी को मिले हैं. 29 लाख 63 हजार रूपये लॉकर में मिले हैं. वहीं एक करोड़ 19 लाख से ज्यादा के जेवरात निगरानी विभाग के हाथ लगे हैं.
आपको बता दें कि राजेश गुप्ता पर आय के वैध स्रोतों के अलावा 90.11 लाख रुपये की अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में 27 नवंबर को कार्रवाई की गई थी. निगरानी की टीम ने इनके पटना के आनंदपुरी एवं नागेश्वर कालोनी के फ्लैट, सासाराम स्थित सरकारी आवास एवं फारबिसगंज के पैतृक मकान में छापा मारा था. उस दौरान इनके पास से 21.72 लाख कैश, 61.67 लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात, जमीन के कागजात, पासबुक, एटीएम के अलावा एलआइसी में निवेश के कागजात बरामद किए गए थे. इसके बाद चार दिसंबर को निगरानी ने राजेश गुप्ता की पत्नी अनिता गुप्ता के नाम बैंक आफ इंडिया की बोरिंग रोड शाखा स्थित लाकर की तलाशी ली थी.