1st Bihar Published by: Updated Wed, 28 Oct 2020 03:39:13 PM IST
- फ़ोटो
JEHANABAD : जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा के बूथ संख्या-91 पर 100 साल की बुजर्ग महिला को उसके परिजन खटिया पर लादकर वोट दिलवाने लेकर पहुंचे.
मतदान देने के बाद बाहर निकली वृद्धा ने खुशी जताई. कोविड 19 को लेकर एक तरफ जहां मतदान प्रतिशत कम दिखाई दे रहा है. तो वहीं घोसी विधानसभा के मोदनगंज प्रखंड के पेवता गांव में एक वृद्ध महिला को मतदान केन्द्र पर उनके परिजन चारपाई पर लेकर पहुंचे.
परिजनों ने बताया कि वृद्धा चलने-फिरने में असमर्थ हैं. लेकिन वो वोट डालना चाहती थीं. जिसके बाद परिजन चारपाई पर डालकर वोट दिलाने बूथ लेकर पहुंचे.