1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Thu, 02 Dec 2021 09:52:27 PM IST
- फ़ोटो
BAGAHA: बगहा के रामनगर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां शराब के नशे में एक विकास मित्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रामनगर पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि बेलोर गांव निवासी पप्पू राम के घर पर कुछ लोग शराब पी रहे हैं।
सूचना मिलते ही रामनगर थानाध्यक्ष कपुरनाथ शर्मा पुलिस बल के साथ जब मौके पर पहुंचे तब शराब के नशे में विकास मित्र नरसिंह राम को गिरफ्तार किया गया। हालांकि कि इस दौरान शराब कारोबारी पप्पू राम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जब घर के तलाशी ली गयी तब साढ़े 5 लीटर शराब बरामद किया गया।
रामनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि रामनगर प्रखंड के बेलोर गांव नरसिंह राम निवासी जो सोहसा पंचायत में विकास मित्र के पद पर कार्यरत हैं। मद्य निषेध दिवस के अवसर पर विकास मित्र नरसिंह राम ने यह शपथ लिया था न वे शराब पीएंगे और ना ही किसी को पीने देंगे लेकिन आज वे खुद शराब पीते पकड़े गये। फिलहाल पुलिस फरार शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।