PATNA : राजीव नगर थाना इलाके की रहने वाली दो बहनें सोमवार को महिला आयोग पहुंची और बताया कि वे दोनों घर छोड़ कर भाग आईं हैं. दोनों ने बताया कि वे बालिग हैं और अपने पिता और भाई से तंग आकर अपनी नाबालिग छोटी बहन को लेकर भाग गयी थी.
लडकियों ने बताया कि वे अपने मन से घर छोड़कर गईं थीं लेकिन, उनके पिता ने मुहल्ले के ही दो युवकों पर राजीव नगर थाने में भगाने व नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज करा दिया. जिसके बाद से लड़कों पर पुलिस कार्रवाई कर कर रही है.
इसके बाद दोनों बहनें आयोग में पहुंची और अपना पक्ष रखा. सोमवार को दोनों बहनें आयोग पहुंचीं और कहा कि हम जिंदा हैं और सही सलामत हैं. हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा. बड़ी बहन ने महिला आयोग को बताया कि उसके पिता और भाई ने उसकी शादी उससे दोगुने उम्र में अधेड़ से तय कर दी थी. मना करने पर उसे तंग किया जाने लगा, जिसके बाद वे अपनी छोटी बहन के साथ घर छोड़कर चली गई.
घर से जाने के बाद उन्होंने भाई को कॉल कर जानकारी दी थी और एसएसपी, थाने की पुलिस को ई-मेल भी भेजा था. मामले की जानकारी मिलने के बाद लड़की के परिजनों को थाने बुलाया गया. लड़की के पिता ने महिला आयोग के अध्यक्ष से माफी मांगी औऱ कहा कि वह अपनी बेटियों की शादी उसकी इच्छानुसार ही करेंगे. इसके बाद दोनों लड़कियों को समझाया गया, तो वे घर जाने के लिए तैयार हो गयीं. आयोग ने दोनों पक्षों को हर महीने यहां आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने को कहा है.