GAYA : जिले में एक युवक को लड़की के साथ छेड़खानी करना काफी महंगा पड़ गया. लोगों ने मनचले का बाल, दाढ़ी और मूंछ मुंडाकर उसे मोहल्ले में घुमाया और उसके साथ काफी मारपीट भी की. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
मामला गया शहर के रामपुर थाना की का है, जहां गेवालबीघा मोहल्ले में एक युवक को लड़की के साथ छेड़खानी करना काफी महंगा पड़ गया. लड़की से छेड़खानी करने के आरोप में कुछ लोगों ने आरोपी युवक बाल, दाढ़ी और मूंछ मुंडाकर उसे मोहल्ले में घुमाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वार्ड संख्या 33 के जनप्रतिनिधि भी दिख रहे हैं.
जब इसकी जानकारी स्थानीय रामपुर थाना को मिली तो पुलिसकर्मियों ने जाकर उसे किसी तरह छुड़ाया और उसे अपने साथ लेकर थाना लेकर आये. उसके बाद आधा बचे सिर के बाल, दाढ़ी और मूंछ को मुंडाया गया. इस मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी है.
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक के गले मे "मैं लड़की को छेड़ता हूँ. इसलिए यह मेरा हाल है "का तख्ती लगा है. स्थानीय वार्ड पार्षद ओम प्रकाश सिंह भी पास में खड़े है. तभी सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अपने साथ ले जाने को कहता है. तभी वार्ड पार्षद के द्वारा यह कहा जाता है कि पहले घुमाने दीजिये, उसके बाद पुलिस इसे अपने साथ ले जाती है.
इस सम्बंध में युवक के परिजनों ने बताया कि वह बाइक सर्विसिंग करने का काम करता है. वहां से उसे गेवालबीघा के बंगाली कॉलोनी में ले जाकर बाल मुंड कर घुमाया जाता है. जब इसने गलती की थी. तो पुलिस को सौंप दिया जाता लेकिन खुद बाल मुंड कर मोहल्ले में घूमाना कहां का न्याय है.
टाउन डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि सुबह की घटना है. इसके एक दिन पहले यानी कल लड़की अपने भाई के साथ स्कूल जा रही थी. तभी विपरीत दिशा से पुलिस लाइन रोड में धक्का लग गया, जिसके बाद लड़की गिर गयी थी. उस वक्त युवक 2 लोग के साथ था. उसके बाद युवक अपनी वाहन को छोड़कर भाग गया था. उसके बाद युवक अपने साथियों के साथ गया फिर लड़की के परिजनों को घर पर जाकर धमकी दिया गया था, उसके बाद आज सुबह में मोहल्ले के लोगो ने युवक को पकड़ कर अपने मोहल्ले ले गए. उसके बाद बाल मुड़ने व घुमाने की घटना हुई है.