गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेन की आइसोलेशन बोगी में लगी आग, मची अफरा-तफरी

गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेन की आइसोलेशन बोगी में लगी आग, मची अफरा-तफरी

GAYA: गया जंक्शन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन की आइसोलेशन बोगी में अचानक आग लग गयी। आग की लपटे इतनी तेज थी कि पूरी स्लीपर बोगी जलकर खाक हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 


घटना की सूचना मिलते ही गया जंक्शन पर जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के कई अधिकारी पहुंच गये जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गयी। गया जंक्शन के यार्ड में खड़े ट्रेन के डिब्बों में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था। यह ट्रेन 2020 से ही गया जंक्शन के पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी थी। जिसमें आज अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते बोगी धूं-धूंकर जलने लगी।


 बोगी में लगी आग की लपटे तेजी से अन्य बोगियों की तरफ बढ़ने लगी। जिसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी। अगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां पहुंच गयी जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसकी सूचना जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के अधिकारियों को दी गयी। वही गया के डीएम को भी घटना की सूचना दी गयी। जानकारी मिलते ही गया जंक्शन पर अधिकारी पहुंचे जिसके बाद घटना की जांच शुरू की गयी।