GAYA: गया में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए से हार्डकोर नक्सली बैजनाथ सिंह यादव को हथियारों के साथ अरेस्ट किया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुआ थाना क्षेत्र के कठवारा गांव में हार्डकोर नक्सली बैजनाथ सिंह यादव मौजूद है। जिसके बाद पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। इसके पास से 1997 में चंदौती थाना से लूटी गई पुलिस की एक 303 की राइफल, 21 जिंदा करतूस सहित एक पीस मैगजीन बरामद हुआ है।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली बैजनाथ सिंह यादव के खिलाफ चंदौती थाना, आमस थाना और गुरुवा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में शामिल होने के अलावा धारा 302 आर्म्स एक्ट कांडों में वांछित अभियुक्त था और फरार चल रहा था।
रिपोर्ट- नितम राज