DESK : कोरोना के कहर और देश में जारी अनलॉक-1 के बीच आम लोगों को बड़ा झटका लगा है. अनलॉक 1 के पहले ही दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
जिसके बाद अब 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 11.50 रुपये महंगा हो गया है और नई कीमतें 593 रुपये हो गई है. वहीं कोलकाता में 31.50 रुपए, मुंबई में 11.50 रुपए और चेन्नई में 37 रुपए महंगा हो गया है. इसके साथ ही 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर का दाम 110 रुपए बढ़कर 1139.50 रुपए हो गया है.
बता दें कि मई में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की गई थी. मई में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर की कीमत 162 रुपये कम हो गई थी. लेकिन इसके अगले महीने ही कीमतों में उछाल आ गया है.