1st Bihar Published by: PRIYARANJAN SINGH Updated Thu, 23 Apr 2020 03:39:20 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL: सुपौल मे बेखौफ अपराधियो ने एक बार फिर राघोपुर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक गैस एजेंसी कर्मी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है । चार की संख्या मे 2 अपाची सवार अपराधियों ने राघोपुर के गणपति गैस एजेंसी में घुसकर फायरिंग करते हुए एजेंसी कर्मी मनोज कुमार को गोली मार दी।
अपराधी मौके से 70 से 75 हजार रुपये को लूट कर चलते बने।घटना के बाद घायल कर्मी मनोज कुमार को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल गैस एजेंसी कर्मी के साथ काम करने वाले एक युवक ने बताया कि दो अपाची से चार अपराधी यहां पहुंचे।फिर उनलोगों ने गैस लेने की बात कही ।जिसके बाद वो लोग कुछ देर तक एजेंसी के पास ही घूमते रहे।
जैसे ही मनोज पानी पीने के लिए निकला उसे गोली मारकर अपराधी सारा पैसा लूट कर चलते बने।इस दौरान अपराधियो ने एक गोली कर्मी को मारने के बाद दो राउंड हवाई फायरिंग भी की।पुलिस ने मौका-ए-वारदात से 2 खोखा भी बरामद किया है।घटना के बाद राघोपुर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।हालांकि राघोपुर पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार किया ।