ARA: आरा में एक गैंगस्टर के घर हर्ष फायरिंग हुई है. टाउन थाना अन्तर्गत आनंदनगर मोहल्ले में कुख्यात गैंगस्टर मंटू कहार के घर बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग की गई है. डीजे पर तमंचा लहराकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है.
फायरिंग की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार बदमाशों को धर दबोचा. वहीं पुलिस जब पहुंची तब कुख्यात मंटू अपने दो अन्य साथियों के साथ छत से कूदकर भाग निकला. पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किया है.
गैंगस्टर के घर से पुलिस ने 5 देसी पिस्टल, 3 कारतूस और 41 खोखा बरामद किया है. ख़बरों के मुताबिक हर्ष फायरिंग के दौरान करीब 60 राउंड फायरिंग की गई है. पुलिस ने हथियार के साथ मौके से 6 मोबाइल फोन भी जब्त किये हैं. कुख्यात मंटू पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.