PATNA: नेपाल के जल अधिग्रहण वाले क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार की विभिन्न नदियों के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। राजधानी पटना में भी गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की देर शाम पटना के एनआईटी घाट पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
दरअसल, पड़ोसी देश नेपाल से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। उत्तर बिहार के कई जिलों में नीचले इलाकों में नदी का पानी घुस गया है जिससे बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए है। पटना में भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एनआईटी घाट पर गंगा का पानी ऊपर तक आ गया है।
रविवार की शाम सीएम नीतीश संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एनआईटी घाट पहुंचे और गंगा के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश देते हुए हालात पर नजर बनाए रखने को कहा है। इस विभिन्न विभागों के अधिकारी सीएम के साथ मौजूद रहे। बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश अचानक हड़ताली मोड़ पहुंच गए थे और लोहिया पथ चक्र के निर्माण कार्य का जायजा लिया था।