गांधी मैदान में झंडोतोलन की तैयारी शुरू, कोरोना काल में ऐसी होगी व्यवस्था

गांधी मैदान में झंडोतोलन की तैयारी शुरू, कोरोना काल में ऐसी होगी व्यवस्था

PATNA :  गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस पर होने वाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है. इस बार सीमिय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और केवल 10 विभाग की ही झांकी निकाली जाएगी. 

इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान में  सीमित लोगों को ही प्रवेश की इजाजत होगी. जनवरी के दूसरे सप्ताह से पुलिस परेड शुरू हो जाएगी. वहीं जिन 10 विभागों की झांकियां निकलेगी उन्हें जिला प्रशासन की ओर से सूचना दी जाएगी.

बता दें कि अभी गांधी मैदान आम लोगों के लिए खुला है, लेकिन पुलिस परेड शुरू होने के बाद आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी जाएगी. ऐसी व्यवस्था इस माह के तीसरे सप्ताह में होगी. डीडीसी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बार सीमित संख्या में लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी. समारोह में कितने लोग शामिल हो पाएंगे यह  अभी तय नहीं किया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा.