DESK: एक शख्स ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद सुसाइड कर ली. यही नहीं दीवार पर उसने सुसाइड नोट लिखा कि पत्नी की शराब पीने की आदत से वह तंग आ चुका था. इतना तो बर्दाश्त कर रहा था, लेकिन वह कई लड़कों से मोबाइल पर बात करती थी यह बर्दाश्त से बाहर की बात थी. यह घटना दिल्ली के गाजियाबाद की है.
घर में होता था कलह
घटना के बारे में बताया जता है कि धीरज संजय कॉलोनी में किराया के मकान पर रहता था. साथ में पति और दो बच्चे भी रहते थे, लेकिन कई बातों को लेकर घर में कलह होता रहता था. इसका खास कारण पत्नी का रवैया था. आज सुबह जब गेट नहीं खुलासा तो मकान मालिक ने दरवाजे खुलवाने की कोशिश की, लेकिन नहीं खुला. पुलिस को बुलाया गया. जब गेट खुला तो बेड़ पर पत्नी और दो बच्चों का शव पड़ा हुआ था. वही, धीरज का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था. फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है. मृतक राजस्थान का रहने वाला था.
जिस लड़कों से करती थी बात उसका नंबर भी लिखा
धीरज ने दीवार पर लिखा है काजल से मैं बहुत प्यार करता था, फिर भी वह दूसरे लड़कों से बात करती थी इस बात से वह परेशान रहता था. दीवार पर काजल जिससे बात करती थी वह तीन लड़कों का नंबर भी लिखा हुआ है. इसको लेकर घर में कई बार विवाद भी होता था.