फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Tue, 03 Nov 2020 10:13:46 AM IST

फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

- फ़ोटो

PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर स्थित पुस्तकालय लेन में भीषण आग लग गई है. आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. 


आपको बता दें कि फर्नीचर गोदाम में जबरदस्त आग लग गई जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर खाक होने की खबर है. आग लगने की खबर अग्निशमन विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. 


स्थानीय लोगों के मुताबिक़ फर्नीचर गोदाम घनी आबादी वाले इलाके में है. जिस वजह से वहां पर रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. लोगों ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा पा रहा था. बाद में जब फायर ब्रिगेड पहुंची तो आग पर काबू पाया गया.