PATNA : भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आरके सिन्हा और राष्ट्रीय युवा नेता रितुराज सिन्हा ने आज रामसुंदर दास पार्क, कंकड़बाग और आदि चित्रगुप्त मंदिर, नौजरघाट, पटना सिटी में सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच छठ पूजन सामग्री वितरित की. छठ व्रतियों के सुप में फल के अलावा साड़ी भी वितरित की गई.
इस अवसर पर आरके सिन्हा ने कहा कि छठ पर्व बिहार की सांस्कृतिक पहचान है. लोक आस्था का यह महापर्व सामाजिक समरसता, स्वच्छता और पवित्रता का प्रतीक है. वहीं रितुराज सिन्हा ने कहा कि इस पर्व में श्रद्धा और विश्वास के साथ सूर्य की उपासना करते हैं. एक ही घाट पर गरीब और अमीर बिना किसी भेदभाव के पूजा करते हैं.
सूप वितरण कार्यक्रम में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक नंद किशोर यादव, कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा भी शामिल हुए. इनके अलावा बीजेपी के पटना महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक, आशीष सिन्हा, संबंधित मंडल अध्यक्ष के अलावा आनंद, विनय केशरी, कांति केसरी, सुदामा प्रसाद सिन्हा, रणवीर सहित भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया.