SITAMARHI : सीतामढ़ी में शराब पार्टी करने के मामले में फास्ट बिहार झारखंड की खबर का बड़ा असर हुआ है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए पार्षद पुत्र दीपक श्रीवास्तव तथा पार्षद पति राम बाबू को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के बैरगनिया नगर पंचायत क्लर्क और वार्ड पार्षदों द्वारा शराब का जाम छलकाने, शराब के जाम पर ठुमके लगाते एक वीडियो सामने आया था। इसके बाद सीतामढ़ी एसपी अनिल कुमार ने खबर संज्ञान लिया जिसके बाद शराब पार्टी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि वायरल वीडियो में नगर पंचयात के पार्षदों और नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे के साथ शराब का जाम छलकाते नज़र आए थे। होली के मौके पर सभी ने जमकर शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई। वीडियो में बैरगनिया के नगर पंचायत कार्यालय के किरानी राकेश झा ,नगर पंचायत के अध्यक्ष के बेटे राकेश साहू और नगर पंचायत के पार्षद रामबाबू पासी, पार्षद के बेटे विजय राउत, पार्षद के बेटे दीपक श्रीवास्तव और पार्षद प्रमोद महतो के साथ होली पर मटन के साथ शराब के जाम छलकाते नजर आ रहे थे।
शराब की पार्टी करते वार्ड पार्षद और कार्यालय के किरानी शराब के नशे में झूमते हुए ठुमके भी लगाए। वीडियो देखकर यहीं साबित हो रहा था कि इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि बिहार में शराबबंदी है। इन लोगों लिए कानून ठेंगे पर है।