1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Nov 2021 09:39:20 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR: अब बात फर्स्ट बिहार के खबर की असर की करते हैं। कटिहार सदर अस्पताल परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने की खबर प्रसारित होने के बाद उत्पाद विभाग ने आज छापेमारी की। विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि निश्चित तौर पर सदर अस्पताल परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलना गंभीर विषय है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
गौरतलब है कि कटिहार सदर अस्पताल परिसर में कचरे के ढेर में सैकड़ों विदेशी शराब के खाली बोतलें और टेट्रा पैक का डब्बा मिला था। सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद और इतनी कड़ाई के बावजूद अस्पताल के परिसर से शराब की खाली बोतलें मिलने से हड़कंप मच हुआ था। मामला सामने आने के बाद अब उत्पाद विभाग की टीम ने आज छापेमारी की।




