Firing in patna : राजधानी में दिनदहाड़े रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV फूटेज आया सामने

Firing in patna : राजधानी में दिनदहाड़े रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV फूटेज आया सामने

PATNA : बिहार में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का भय खत्म सा हो चला है। राजधानी में भी सरेआम अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं।  हर दिन अपराधी गोलीबारी और छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां रंगदारी के लिए दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। 


जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रंगदारी मांगने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की है। यह गोलीबारी एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के पास की गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अब फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। 


बताया जा रहा है कि, कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामविलास चौक के नवरत्नपुर पोस्ट ऑफिस के पीछे मकान निर्माण करा रहे ठेकेदार के मुंशी के पास कुछ अज्ञात अपराधी पहुंचे और रंगदारी की मांग करने लगे। जब बिल्डिंग के मुंशी ने इनकी मांग को ठुकराया तो अपराधियों ने मौके पर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर दी और  इस दौरान अपराधियों ने मुंशी का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गये। अपराधियों ने इस बीच चार राउंड फायरिंग की है।


इधर, फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में तस्वीर कैद हो गई। वहीं ठेकेदार के द्वारा फायरिंग की घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते हैं कंकड़बाग थाने के पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से खोखा और एक गोली को बरामद किया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल दो अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने मौके से एक कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।