फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े 8 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े 8 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

SAMASTIPUR: इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 8 लाख की लूट हुई है। घटना ताजपुर बाजार की है जहां हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि ताजपुर में संचालित भारत फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारी अपनी बाइक से ताजपुर शहर के ही यूनियन बैंक में करीब 8 लाख रुपये कैंश जमा कराने जा रहे थे। तभी इसी दौरान यूनियन बैंक के बाहर बाइक से आए 3 अपराधियों ने कर्मचारियों की बाइक को ओवरटेक कर रुकवाया और गन पॉइंट पर लेकर रुपयों से भरे बैग को लूटकर मौके से फरार हो गये। 


घटना की जानकारी कर्मचारियों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस को इस बात की जानकारी दी गयी की भारत फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन से आए पैसे को यूनियन बैंक की ताजपुर शाखा में ही जमा किया जाता है।


अपराधियों ने पहले से रेकी की और फिर लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया। जिस जगह पर लूट हुई है वहां एक ट्रक भी खड़ा था जिसकी वजह से लूट की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो पाई।