DESK : सुपर 30 में अपने अभिनय से खूब सुर्खियां बटोरने के बाद ऋतिक रोशन अब एक्टिव मोड में आ गए है. पहले फिल्म वॉर को लेकर चर्चा में रहे ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म रामायण को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं. इसके पीछे की एक और वजह है फिल्म में दीपिक पादुकोण का होना।डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में राम और सीता के रोल में ऋतिक और दीपिका एक साथ दिखेंगे।
लगभग 500 करोड़ की बजट के साथ बन रही फिल्म रामायण की एक और दिलचस्प बात ये है कि फिल्म को 3डी में शूट किया गया है साथ ही इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
फिल्म रामायण के जरिए ऐसा पहली बार होगा जब दीपिका और ऋतिक की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएगी। फिल्म लाइव-एक्शन ट्राइलॉजी होगी।