बिहार में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘सुपर 30’, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने की घोषणा

बिहार में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘सुपर 30’, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने की घोषणा

PATNA: गणितज्ञ कुमार आनंद के जीवन पर बनी फिल्म सुपर 30 को राज्य सरकार ने टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद यह आदेश मंगलवार से पूरे राज्य में लागू हो जाएगा. राज्य के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने इस बात की जानकारी दी है. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बताया कि सुपर 30 की कहानी बिहार से जुड़ी हुई है और इसे गणितज्ञ आनंद कुमार पर फिल्माया गया है. बता दें कि सिनेमा की टिकटों पर 18 फीसदी की दर से टैक्स लगता है. इसमें नौ फीसदी टैक्स का हिस्सा केंद्र सरकार का होता है जबकि नौ फीसदी राज्य सरकार की तरफ से टैक्स लगाया जाता है. राज्य सरकार ने अपने हिस्से का टैक्स फ्री करने की घोषणा की है.