फीस जमा नहीं करने की टीचर ने दी सजा, पहले पीटा फिर सिर मुड़वाकर बच्चे को सड़कों पर घुमाया, नानी को भी धक्का देकर भगाया

फीस जमा नहीं करने की टीचर ने दी सजा, पहले पीटा फिर सिर मुड़वाकर बच्चे को सड़कों पर घुमाया, नानी को भी धक्का देकर भगाया

DESK: प्राइवेट स्कूल की दबंगई सामने आई है। बच्चे ने स्कूल का फीस जमा नहीं किया तो उसे ऐसी सजा दी गयी कि आप भी सुनकर हैरान रह जाएंगे। स्कूल के मालिक और शिक्षक ने फीस जमा नहीं करने पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे भी मन नहीं भरा तो बच्चे के सिर को मुड़वा दिया और उसे सड़कों पर घुमाया। 


इस दौरान जब बच्चे की नानी ने विरोध किया तो उसे धक्के देकर स्कूल से भगा दिया। स्कूल प्रबंधन की इस करतूत की चर्चा अब इलाके में होने लगी है। स्कूल संचालक के इस रवैय्ये से इलाके के लोग भी आक्रोशित है। दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की है। जहां प्राइवेट स्कूल की दबंगई देखने को मिली है। निघासन में एक प्राइवेट स्कूल की फीस जब अभिभावक ने जमा नहीं किया तो तीसरी कक्षा के छात्र का शिक्षक ने सिर मुंडवा दिया। 


इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि बच्चे को सड़कों पर घुमाया। ब इस बात की शिकायत करने बच्चे की नानी स्कूल पहुंची तो उसे भी गाली दिया गया और धक्के देकर स्कूल से भगाया गया। स्कूल प्रबंधन की इस करतूत की शिकायत पीड़िता ने मझगई थाना पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। थाने पर स्कूल के संचालक को पूछताछ के लिए बुलाया गया। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। इस घटना से लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।