PATNA : NRC-NPR के मुद्दे पर नीतीश कुमार के सामने सरेंडर बोलने के बाद हो रही फजीहत के बाद बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अब नागरिकता संशोधन कानून को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। सुशील मोदी ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून बिहार में पूरी तरह लागू होगा और बीजेपी इस पर कोई समझौता नहीं करने जा रही है। सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार सरकार 2010 के फॉर्मेट में NPR लागू करना चाहती है। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि जेडीयू पूरी तरह नागरिकता संशोधन कानून और NPR के मुद्दे पर बीजेपी के साथ खड़ी है।
सुशील मोदी मैं एक बार फिर से NRC के मुद्दे पर पुरानी बात दोहराते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कह चुके हैं कि NRC को लेकर अभी किसी स्तर पर कोई चर्चा नहीं हुई है।
सीएए का भी विधानसभा में हुआ विरोध
मोदी भले ही दावा करें कि बिहार में सीएए लागू होगा. लेकिन इसका मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले आरजेडी के साथ-साथ भाकपा माले के विधायकों ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध किया था. विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया था कि जबरन देश के ऊपर नागरिकता संशोधन कानून थोपा जा रहा है. मोदी को उम्मीद है कि सीएए पर जेडीयू का साथ मिलेगा.