PATNA : बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है जहाँ शराब माफिया से साठ गांठ को लेकर मद्यनिषेध विभाग के अधीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. मोतिहारी में तैनात उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग के अधीक्षक अविनाश प्रकाश के ठिकानों पर रेड हुई है. मोतिहारी, पटना और खगड़िया स्थित ठिकानों पर छापा पड़ा है.
आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी इकाई ने यह कार्रवाई की है. करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. शराब माफियाओं से सांठगांठ का भी आरोप है. निगरानी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की तरफ से मिले सर्च वॉरेंट के आधार पर ये छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान अब तक टीम को क्या कुछ हासिल हुआ है, यह अभी नहीं पता चला है. फिलहाल छापेमारी चल रही है.
दरअसल, विशेष निगरानी इकाई ने अविनाश प्रकाश के विरुद्ध US 13(2) r/w13 (1) (b) आय से अधिक संपत्ति अधिनियम 1988 के तरह केस दर्ज किया है साथ ही राज्य सरकार की शराब नीति को कमजोर करने का है भी अविनाश पर आरोप है, जिसके बाद स्पेशल विजिलेंस की ये रेड हुई है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.