Ex डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी का आवास बदला, 33 विधायकों को मिला नया ठिकाना

Ex डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी का आवास बदला, 33 विधायकों को मिला नया ठिकाना

PATNA : बिहार के दो पूर्व उपमुख्यमंत्री को अब नया आवास मिला है। तारकिशोर प्रसाद को 2 एम स्ट्रैंड रोड, जबकि रेणु देवी को अब एक पोलो रोड आवास में शिफ्ट होना है। दरअसल, कल यानी गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष अवध विहार चौधरी ने पूर्व मंत्रियों समेत कुल 35 को आवास आवंटित किया है। 





अन्य पूर्व मंत्रियों की बात करें तो नितिन नवीन को बी-3-42 बेली रोड, जिवेश कुमार को 1 प्लस 2, बैंक हार्डिंग रोड, प्रमोद कुमार को आर-1 ओ-1 न्यू पुनाईचक का आवास। वहीं, विधायकों में रामानुज प्रसाद को 3- हार्डिंग रोड और आबिदुर रहमान को 23-ए-60 नेहरू पथ आवास आवंटित हुआ है। बता दें, भवन निर्माण विभाग से जो 28 आवास मिले थे उसे अलग-अलग विधायकों को दे दिये गये हैं। इन सभी 28 को वीरचंद पटेल पथ में बने आवास में शिफ्ट होना है। 





विधानसभा सचिवालय ने बताया है कि कई विधायकों के कार्यकाल के दो साल पूरे होने के बावजूद उन्हें आवास आवंटित नहीं किया जा सका था। इसको लेकर उन्होंने कई बार आपत्ति भी जताई थी। उनका कहना था कि सरकारी आवास न मिलने के कारण हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विस अध्यक्ष ने प्राथमिकता के आधार पर सभी विधायकों को जल्द से जल्द आवास आवंटित करने के लिए भवन निर्माण विभाग के मंत्री और पदाधिकारियों के साथ 15 सितंबर को बैठक बुलाई थी। बैठक में आश्वासन दिया गया था कि विधायक आवास योजना के तहत तत्काल 65 आवास 15 दिनों में विधानसभा सचिवालय को उपलब्ध करा दिये जाएंगे। इन्हीं में से 28 का ठिकाना बदल दिया गया है।