मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: SONU Updated Wed, 02 Aug 2023 03:35:08 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार में 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या उससे जुड़ा किसी अन्य तरह का काम करने पर पूरी तरह से रोक है। इसको लेकर राज्य सरकार के तरफ से अलग पुलिस थाना भी बनाया गया है और कानून की धराएं भी निर्धारित की गई है। लेकिन, इसके बाबजूद राज्य में आए दिन करोड़ों का शराब पकड़ा जाता है। ऐसे में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकल कर सामने आया है। जहां एक PHED विभाग के अधिकारी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। हालांकि, इस मामले में अधिकारी का कहना है कि उन्हें इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं है कि उनके घर में शराब की बोतलें कहां से आई है।
दरअसल, जिले के पीएचईडी विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार के घर से जोकसर पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। यहां गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई शक्ति पासवान के नेतृत्व में अहले सुबह यह कार्रवाई की गई और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अधिकारी के घर से शराब जब्त की गई। पुलिस को यह सुचना मिली थी कि, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अधिकारी के आवास के निजी गार्ड के द्वारा शराब की बड़ी खेप की खरीद बिक्री होने वाली है। जसिके बाद एएसआई शक्ति पासवान के नेतृत्व में एक टीम तैयार कर इस मामले का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने मौके से निजी गार्ड अमरेंद्र कुमार पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि, पीएचईडी विभाग के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अधिकारी विजय कुमार के खंजरपुर आवास पर यह छापेमारी की गई, जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है। वहीं ,इस संबंध में पीएचईडी विभाग के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अधिकारी विजय कुमार का कहना है कि हमें जानकारी नहीं थी कि हमारे निजी गार्ड के द्वारा शराब का बड़े पैमाने पर धंधा किया जा रहा है।
इस पुरे मामले को लेकर पीएचईडी विभाग के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि, हमें इस घटना के बारे में तब मालूम हुआ जब हम मॉर्निंग वॉक से वापस घर लौटे। मुझे मालूम चला क , हमारे गार्ड के द्वारा शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा था। पुलिस ने छापामारी करते हुए शराब के साथ गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। गार्ड ही इस पूरे मामले की जानकारी दे सकता है। वह यहां 8-9 साल से रह रहा था।वहीं सर्वेंट क्वार्टर में रहता है।
इधर, इस पुरे मामले में पुलिस ने गार्ड अमरेंद्र कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। गार्ड पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।वहीं अधिकारी के घर से शराब बरामदगी के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है।