भ्रष्टाचारी इंजीनियर के खिलाफ जांच के लिए विधानसभा कमिटी का गठन, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा के अलावे यह नेता करेंगे जांच

भ्रष्टाचारी इंजीनियर के खिलाफ जांच के लिए विधानसभा कमिटी का गठन, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा के अलावे यह नेता करेंगे जांच

 PATNA : ग्रामीण कार्य विभाग के भ्रष्टाचारी इंजीनियर अनिल कुमार से जुड़े मामले में जांच के लिए विधानसभा की कमेटी का गठन कर दिया गया है। विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इस कमेटी में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा के साथ-साथ कांग्रेस के विजय शंकर दुबे, आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी, जनता दल यूनाइटेड के राजकुमार सिंह और विधानसभा में भ्रष्टाचारी इंजीनियर का मामला उठाने वाले बीजेपी विधायक संजय सरावगी को शामिल किया गया है।


पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नितीश मिश्रा को जांच समिति का सभापति बनाया गया है। उनके अलावा चार अन्य सदस्य इस कमेटी में शामिल हैं। विधानसभा के सचिव इस कमेटी के सचिव होंगे। यह कमेटी 3 महीने के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेगी। आपको बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान दरभंगा में तैनात रहे ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार के भ्रष्टाचार का मामला उठा था। 


इस मामले पर सरकार की खूब फजीहत हुई थी। सरकार की तरफ से ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज भ्रष्टाचारी इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए थे। इससे नाराज विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन की कमेटी बनाने की घोषणा की थी।


हालांकि शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद 4 दिसंबर को भ्रष्टाचारी इंजीनियर अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया था। सरकार अपने दामन पर लगे दाग को छुड़ाने की कोशिश कर रही है। लेकिन इसके बावजूद सदन में हुई घोषणा के मुताबिक विधानसभा कमेटी को जांच का जिम्मा दे दिया गया है।