एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या, जादू-टोना के शक में वारदात को अंजाम देने की आशंका

एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या, जादू-टोना के शक में वारदात को अंजाम देने की आशंका

DESK: छत्तीसगढ के सुकमा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां बेखौफ अपराधियों ने एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों में तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।


दरअसल, यह सनसनीखेज वारदात सुकमा के कोंटा स्थित एतकल में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची है और छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। शुरुआती जांच में जादू टोना के शक में हत्या की बात सामने आ रही है।


जानकारी के मुताबिक, जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों को पीट-पीटकर मार डाला गया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पांच लोगों की हत्या को लेकर इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।