पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
BHAGALPUR : बिहार में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर की तरफ चढ़ा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो किस दिन कहीं न कहीं कसी न किसी की हत्या न की जाती हो। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार के भागलपुर से निकल कर सामने आया है। जहां एक ई- रिक्शा ड्राइवर की हत्या कर दी गई है। इसमें सबसे अहम बात है, इस हत्या के पीछे की मुख्य वजह।
दरअसल, बिहार के भागलपुर में एक अनार दो बीमार के कारण एक आशिक की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, जिस लड़की से इस हत्या का आरोपी प्यार करता है उसी लड़की से ई- रिक्शा ड्राइवर भी प्रेम करता था। ड्राइवर ने कुछ दिन इस मामले का आरोपी युवक और लड़की का एक गंदा वीडियो बना लिया था और बार- बार उसे वायरल करने की धमकी भी देता था। इतना ही नहीं इस ड्राइवर ने लड़की के प्रेमी से उधार पैसे भी ले रखे थे।
इसके बाद अब लड़की के परेशान लवर ने अपने दोस्तों से मिलकर ड्राइवर की हत्या की साजिश रची और इसको विश्वास में लेकर पार्टी करने के लिए बुलाया। इसके बाद सभी आरोपित अंकुश कुमार के टोटो पर सवार होकर मक्खातकिया से गोशाला रोड होते हुए बहियार चले गए। पहले तो चारों ने मिलकर शराब पी। इसके बाद अंकुश की नाक और मुंह गमछे से दबाकर मार डाला। इसके बाद उसका सिर बांस से कूचकर शव को मक्के के खेत में फेंक दिया।
आपको बताते चलें कि, नवगछिया थाना क्षेत्र के ही मक्खातकिया निवासी सुबोध सिंह के पुत्र अंकुश कुमार की गला दबाकर व सिर कूचकर हत्या कर दी गई इसका शव गोशाला के पीछे मक्के के खेत से टोटो चालक अंकुश कुमार का शव मिला था। मृतक की मां चांदनी देवी के बयान पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई तो हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने बताया कि प्रेम त्रिकोण में टोटो चालक की हत्या हुई थी। तीन नाबालिगों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के समक्ष पूछताछ में तीनों ने हत्या की बात स्वीकार की है।