डिप्टी स्पीकर पद के लिए I.N.D.I.A ने चल दिया बड़ा दांव, इस नाम की हो रही चर्चा; फंसेगा पेंच?

डिप्टी स्पीकर पद के लिए I.N.D.I.A ने चल दिया बड़ा दांव, इस नाम की हो रही चर्चा; फंसेगा पेंच?

DELHI: लोकसभा स्पीकर के चुनाव के बाद अब लोकसभा में डिप्टी स्पीकर पद को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। विपक्ष की तरफ से डिप्टी स्पीकर पद के लिए अपनी दावेदारी रखनी शुरू कर दी है। विपक्षी गठबंधन इंडिया ने डिप्टी स्पीकर के लिए विपक्ष के एक ऐसे सांसद के नाम का प्रस्ताव रख दिया है, जिससे इसको लेकर पेंच फंसता दिख रहा है। 


दरअसल, पिछले दिनों लोकसभा में स्पीकर पद को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच खूब घमासान मचा था। विपक्ष ने सरकार के सामने बड़ी शर्त रख दी थी कि डिप्टी स्पीकर विपक्ष से होगा तब ही वह सरकार द्वारा लाए गए स्पीकर का समर्थन करेगा। बात नहीं बनी तो बाद में पक्ष और विपक्ष की तरफ से उम्मीद्वार भी उतारे गए लेकिन वोटिंग से पहले ही ध्वनि मत से ओम बिरला को दूसरी बार लोक सभा का स्पीकर चुन लिया गया था।


सियासी सूत्रों की माने तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दलित समुदाय से आने वाले और अयोध्या में बीजेपी उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल करने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के नाम का प्रस्ताव बीजेपी के सामने रखा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और ममता बनर्जी के बीच इसको लेकर बातचीत भी हुई है। 


माना जा रहा है कि अयोध्या में बीजेपी को धूल चटाने वाले गैर कांग्रेसी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद का नाम भाजपा के लिए काफी कठिन साबित होगा। सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं कि डिप्टी स्पीकर का पद भरा जाएगा या पिछले कार्यकाल की तरह इस बार भी एनडीए की सरकार इस पद को खाली रखेगी। बता दें कि 17वीं लोकसभा में कोई डिप्टी स्पीकर नहीं था।