बिहार : दूसरी बार टल गया मुंगेर गंगा पुल का लोकार्पण, 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था शिलान्यास

बिहार : दूसरी बार टल गया मुंगेर गंगा पुल का लोकार्पण, 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था शिलान्यास

MUNGER : बिहार के मुंगेर में गंगा नदी पर बन रहे श्री कृष्ण रेल और सड़क पुल के उद्घाटन की डेट एक बार फिर टल गई. पहले इसका लोकार्पण अटल जयंती पर होना था. 25 दिसंबर के बाद आज यानि 16 जनवरी को भी होने वाले संभावित लोकार्पण का डेट भी टल गया. लगातार दो बार से लोकार्पण का तिथि किसी न किसी वजह से आगे बढ़ाने से मुंगेरवासी भी निराश हो गए हैं. 


जानकारी के अनुसार इस पुल के निर्माण के दौरान जमीन अधिग्रहण से लेकर कई अड़चनें आई थीं. साथ ही इसका लागत मूल्य भी 927 करोड़ से बढ़ कर 2774 करोड़ रुपये हो गया. उम्मीद जताई जा रही थी कि 16 जनवरी से श्री कृष्ण सेतु का उद्घाटन कर आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.


बताया जा रहा है कि इस ब्रिज का लोकार्पण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों होना है, लेकिन उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिलहाल लोकार्पण कार्यक्रम को टाल दिया गया है. हालांकि अब पुल का लोकार्पण कब होगा इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. 


सरकारी सूत्रों की माने तो सीएम के आइसोलेशन से बाहर आने के बाद किसी भी तारीख को लोकार्पण किया जा सकता है. इसी कारण 16 दिसम्बर के लिये बनाये गए लोकार्पण स्टेज को अब तक नही खोला गया है. सारे बांस बल्ले अभी तक वहीं गड़े हुए हैं.


बता दें, 26 दिसंबर, 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस पुल का शिलान्यास किया था. 2016 में रेल पुल का उद्घाटन हो गया, ट्रेनें चलने लगीं. पहुंच पथ न होने के कारण सड़क पुल का इस्तेमाल नहीं हो रहा था. पर सड़क सेतु की बाधा दूर करने के लिए करीब 14.5 किमी सड़क का निर्माण किया गया है.