NAWADA: नवादा में एक लड़की की नग्न हालत में डेड बॉडी मिली है. लड़की के गले में तार लपेटा हुआ है और सर को पत्थर से कुचला गया है. मरने के बाद लड़की की लाश को तेल छिड़क कर फूंक दिया गया है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसौती पहाड़ के किनारे लड़की का अधजला शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया.
लड़की की लाश देखकर आशंका जताई जा रही है कि उसका रेप करके बेरहमी से कत्ल किया गया है. ऐसी आशंका है कि आरोपी ने पहले लड़की के साथ दुष्कर्म किया फिर उसका मर्डर कर दिया. शक है कि लड़की की पहचान छिपाने के लिए उसकी लाश को जला दिया गया है.
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर थानाध्यक्ष पहुंचे. पुलिस ने बताया कि शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.