दुर्गा पूजा से पहले मोदी सरकार का बड़ा उपहार, अब ₹603 में मिलेगा LPG सिलेंडर

दुर्गा पूजा से पहले मोदी सरकार का बड़ा उपहार, अब ₹603 में मिलेगा LPG सिलेंडर

DELHI : दुर्गा पूजा से पहले केंद्र सरकार ने देशवासियों को बड़ा उपहार दिया है। अब देश में एलपीजी सिलेंडर पर अतिरिक्त 100 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। हालांकि, इसका योजना यह उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा। इस तरह अब सिलेंडर की कीमत 603 रुपये हो गई है। अब तक सरकार योजना के लाभार्थियों को घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देती थी। अब इसे 100 रुपये बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही नई सब्सिडी कुल 300 रुपये की हो गई है।


दरअसल, देश में उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई, 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने की थी। योजना के लाभार्थियों को पहली बार गैस सिलेंडर और एक गैस चूल्हा मुफ्त में दिया जाता है। अब इस योजना में अगले 3 साल तक महिलाओं को 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके बाद 75 लाख नए कनेक्शन के साथ ही योजना के तहत लाभान्वित होने वाली कुल महिलाओं की संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी।


मालूम हो कि, इससे पहले इससे पहले 30 अगस्त 2023 को हुई कैबिनेट की मीटिंग में सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी थी। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई, आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए मौजूदा सब्सिडी को बढ़ाया था. पिछले एलान में सरकार ने 200 रुपये की बढ़ोतरी की थी, जिससे प्रति सिलेंडर कुल सब्सिडी 400 रुपये हो गई थी। 


आपको बता दें कि, केंद्र सरकार ने इससे पहले रक्षाबंधन के त्योहार के समय सभी महिलाओं को यह खास तोहफा दिया है। इसके अलावा सरकार ने 200 रुपये की अतिरिक्त छूट उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को भी दी है। इस उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को सरकार की ओर से 200 रुपये की छूट पहले से दी जा रही थी जो अब बढ़कर 400 रुपये हो गई है