1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 Oct 2022 03:34:54 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN: दुर्गा पूजा पर अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीवान में 3 हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल और एक कट्टा समेत 15 जिंदा कारतूस और सात खोखा बरामद किया है।
शनिवार को सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने इस बात जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सिवान पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया है। इसी दौरान इन तीनों अपराधियों के अपराध की योजना बनाते पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव से हुई है।
तीनों अपराधी हिस्ट्रीशीटर हैं और पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सघन जांच अभियान तेज कर दिया है। दुर्गा पूजा में आपराधिक घटनाएं ना हो इससे हर चौक चौराहे पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। विधि व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की गिरफ्तार तुरंत करने का निर्देश दिया गया है।