डिप्टी CM ने बटन दबाकर मजदूरों के खाते में भेजा 112 करोड़, 2.5 लाख से ज्यादा श्रमिको को मिला लाभ

डिप्टी CM ने बटन दबाकर मजदूरों के खाते में भेजा 112 करोड़, 2.5 लाख से ज्यादा श्रमिको  को मिला लाभ

PATNA : पटना में पेंशन सप्ताह (30 नवम्बर से 06 दिसम्बर) के दौरान श्रम संसाधन विभाग की ओर से आयोजित राजकीय समारोह में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बटनदबा कर 2.64 लाख निबंधित श्रमिकों के खाते में चिकित्सा सहायता मद की 112 करोड़ की राशि हस्तांतरित किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि असंगठितक्षेत्र के मजदूरों,व्यापारियों व स्वरोजगारियों के लिए शुरू की गई पेंशनयोजना में लाभार्थी के समतुल्य केन्द्र सरकार अपना अंशदान दे रही है।उन्होंने घोषणा की कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के लाभार्थियों की प्रीमियम राशि 5 साल तक राज्य सरकार जमा करेगी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि अटल पेंशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व जीवन ज्योति बीमा योजना से अब तक 2 करोड़ 90 लाख लोग लाभान्वित हैं। अटल पेंशन योजना में बिहार के 17 लाख लोग शामिल हैं। 5,278 लोगों को दुर्घटना व मृत्यु की स्थिति में 2-2 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए 4 करोड़ 55 लाख खातों में 10 हजार करोड़ से ज्यादा जमा कराए गए हैं। बैंकों ने 26 लाख लोगों को 298 करोड़ का छोटा-छोटा कर्ज दिया है।

उन्होनें बताया कि बिहार में 2017-18 में 59 लाख 73 हजार वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों को 2,231 करोड़ रुपये और 2018-19 में 63 लाख 34 हजार को 2,980 करोड़ की राशि सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद में दी गयी। 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी को पेंशन देने का सरकार ने निर्णय लिया है। अभी तक 16 लाख लोगों ने इसके लिए आवेदन दिया है।

सुशील मोदी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने महिला श्रमिकों के मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ा कर 26 सप्ताह सवैतनिक कर दिया है। बिहार निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड में 16 लाख मजदूर निबंधित है। बिहार में भी महिला निर्माण मजदूरों के सवैतनिक मातृत्व अवकाश में बढ़ोत्तरी करने की जरूरत है।