सर्दी-जुकाम होने पर बहु को बताया कोरोना का मरीज, पति समेत ससुरालवालों ने किया प्रताड़ित

सर्दी-जुकाम होने पर बहु को बताया कोरोना का मरीज, पति समेत ससुरालवालों ने किया प्रताड़ित

DESK: ओडिशा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां कोरोना की शक में एक नवविवाहिता को प्रताड़ित किए जाने का मामला आया है. नवविवाहिता ने पति समेत अपने सुसरालवालों पर आरोप लगाया है कि कोराना वायरस के शक के चलते उसे प्रताड़ित किया है.

मामला ओडिशा के नबरनपुर जिले का है. खबर के मुताबिक  महिला की शादी 2 मार्च को जयंत कुमार नाम के युवक के साथ हुई थी. शादी के दौरान उसके मायके वालों ने डिमांड के अनुसार सारे सामान दिए थे. फिर भी ससुराल वाले 5 लाख रुपये की डिमांड करने लगे. 

इसी बीच महिला को सर्दी खांसी और बुखार हो गया. जिसके बाद ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. कोरोना का मरीज बता कर उसे फर्श पर सुलाया जाने लगा. 

जिसके बाद महिला ने उमरकोट पुलिस स्टेशन में सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है महिला ने बताया कि 'पहले मेरे पति और ससुराल वालों ने मुझे दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित किया. मुझमें सर्दी और खांसी के लक्षण विकसित होने पर मुझपर कोरोना वायरस का मरीज होने  का शक करने लगे. इसके बाद उन्होंने मुझे फर्श पर सोने के लिए मजबूर किया और मुझे शौचालय का उपयोग करने की भी अनुमति नहीं दी'. जिसक बाद महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर दिया गया है.