DESK : एक शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के साथ वरमाला स्टेज पर फोटो खिंचाने का विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.
मामला यूपी के गोरखपुर के चिलुआताल थाना इलाके के मजनूं चौकी की है. मृतक की पहचान 22 साल के छोटू उर्फ शिवा के रुप में की गई है. मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि राम उजागीर के बेटे राजकपूर की सोमवार को शादी थी. बारात पीपीगंज थाना अंतर्गत डाड़ाडीह गई थी. वहां जयमाल स्टज पर फोटो खिंचवाने को लेकर शिवा और गांव के ही कुछ लड़कों के बीच झगड़ा हो गया.उस वक्त वहां मौजूद लोगोन ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया. लेकिन जैसे ही मंगलवार को बरात से ये सभी घर वापस आए बाकि लड़कों ने शिवा पर हमला कर दिया और ईंट-पत्थर से कूच दिया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छोटू को PHC जंगल कौड़िया पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने सिर में चोट अधिक होने के कारण उसे सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया. सदर हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
मृतक के पिता राम किशुन की तहरीर पर FIR दर्ज की गई है. 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. वहीं मृतक के घर में कोहराम मच गया है.