1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Jan 2020 02:33:38 PM IST
- फ़ोटो
DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है श्रीनगर से जहां सुरक्षा एजेंसियों ने डीएसपी देवेंद्र सिंह के के घर छापा मारा है. पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह के घर से 7.5 लाख रुपये कैश बरामद किये गए हैं. डीएसपी के अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने एक बैंक ऑफिसर और एक डॉक्टर के घर की भी छानबीन की गई है. बताया जा रहा है कि इंदिरा नगर में स्थित शिव मंदिर की तलाशी भी ली गई है.
7.5 लाख कैश के साथ आर्मी बेस का मैप बरामद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएसपी देवेंद्र सिंह के घर से छापेमारी में सेना के 15 कोर का पूरा नक्शा, साढ़े सात लाख रुपये और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये गए हैं. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि देवेंद्र सिंह ने अपने रिश्तेदारों के घर में भी पैसा छुपाकर रखा है. छापेमारी के दौरान पूरे इलाके का जायजा लेने के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया. बता दें कि बीते शुक्रवार को डीएसपी देवेंद्र सिंह दो आतंकियों के साथ पकड़ा गया था.
SP बनने वाला था डीएसपी देवेंद्र !
डीएसपी देवेंद्र सिंह प्रमोशन के बाद एसपी बनने वाला था. पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि डीएसपी देवेंद्र सिंह का प्रमोशन पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर होने वाला था. उसका नाम उन अधिकारियों की लिस्ट में शामिल था, जो पदोन्नति पाने वाले थे. बताया जा रहा है कि डीएसपी देवेंद्र सिंह कुछ दिनों से छुट्टी पर पर था. वर्दी की आड़ में आतंकियों की मदद करने की असलियत सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां डीएसपी के ऊपर लगातार कार्रवाई कर रही हैं. खुफिया एजेंसियां उसका अतीत खंगालने में जुटी हैं.