डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज 66वीं पुण्यतिथि, सीएम नीतीश ने श्रद्धा सुमन अर्पित की

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज 66वीं पुण्यतिथि, सीएम नीतीश ने श्रद्धा सुमन अर्पित की

PATNA : पटना में डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्रीय समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान शामिल हुए. 


दोनों ने पटना हाई कोर्ट के सामने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदम कद प्रतिमा पर किया था अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की. नीतीश कुमार राज्यपाल फागू चौहान के साथ राजकीय कार्यक्रम में पहुंचे. इस समारोह में बिहार सरकार के मंत्री भी शामिल थे. जहां सभी ने अंबेडकर जी का नमन करते हुए अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की.


भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज 66वीं पुण्यतिथि है. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग के उत्थान और जातिवाद को खत्म करने के लिए अर्पित की थी. इसलिए उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है.