बिहार चुनाव : दोपहर के 3 बजे तक 44.51 फीसदी वोटिंग, जानिए कहां कितने वोट पड़े

1st Bihar Published by: Updated Tue, 03 Nov 2020 03:33:35 PM IST

बिहार चुनाव : दोपहर के 3 बजे तक 44.51 फीसदी वोटिंग, जानिए कहां कितने वोट पड़े

- फ़ोटो

DESK : बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग आज हो रही है. विधानसभा के लिए दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. इन 94 विधानसभा सीटों पर कुल 1463 उम्मीदवारों की किस्मत मतदाता तय करेंगे. राज्य भर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 


आपको बता दें कि दोपहर के 3 बजे तक पूरे बिहार में कुल 44.51 फीसदी मतदान हुआ है. बात 17 जिलों में मतदान प्रतिशत की अगर की जाए तो :-

पश्चिमी चंपारण - 47.00

पूर्वी चंपारण- 42.94

शिवहर- 49.50

सीतामढ़ी- 42.81

मधुबनी - 43.25

दरभंगा - 42.99

मुजफ्फरपुर- 51.38

गोपालगंज - 46.16

सीवान- 42.49

सारण - 41.38

वैशाली- 45.38

समस्तीपुर - 45.38

बेगूसराय - 47.97

खगड़िया - 50.05

भागलपुर - 44.98

नालंदा - 45.46

पटना - 39.65