डॉक्टर साहब PHC में दोस्तों के साथ बैठ कर पी रहे थे शराब, पहुंची पुलिस तो उड़ गए होश

डॉक्टर साहब PHC में दोस्तों के साथ बैठ कर पी रहे थे शराब, पहुंची पुलिस तो उड़ गए होश

NAWADA: बिहार में शराबबंदी की धज्जियां उड़ रही हैं। ये आरोप विपक्ष लगातार सरकार पर लगा रहा है। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने तो यहां तक कह दिया कि बिहार के मंत्री, विधायक और अफसरों के यहां छापेमारी करा ली जाए अगर शराब नहीं मिला तो मैं राजनीति से सन्यांस ले लूंगा। मांझी की ये बात सही साबित होते दिख रही है। घर में झांकनें की भी जरूरत नहीं है चिकित्सा पदाधिकारी तो ऑफिस में ही बैठ कर शराब का नशा लूट रहे हैं।


जिला के सदर प्रखंड स्थित पीएचसी के प्रभारी डॉ अशोक प्रसाद अपने दफ्तर में ही बैठ कर शराब पीते पकड़े गए। पुलिस को सूचना मिली की डॉक्टर साहब अपने दोस्तों के साथ मिलकर शराब के मजे ले रहे हैं। पुलिस इस सूचना पर वहां पहुंची तो डॉक्टर साहब धर लिए गए।


सूचना पर नगर थाने की टीम पीएचसी पहुंची तो चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक प्रसाद पकड़े गए वहीं बाकी के अन्य लोग वहां नहीं मिले।हालांकि अस्पताल में शराब नहीं मिली लेकिन चिकित्सक नशे की हालत में थे। ब्रेथ एनेलाइजर से जांच में नशे में होने की पुष्टि हुई। इससे पहले भी नवादा समाहरणालय परिसर में भी एक कर्मचारी क़ो शराब पीते पकड़ा गया था ।