1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 26 Jun 2023 01:45:48 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: प्यार ना ही समाज और जाती के बंधन को मानता है और ना ही एसे उम्र की सीमाओं ने बांधा जा सकता है. एक पुरानी कहावत है कि प्यार अंधा होता है और यह ऊंच-नीच और उम्र नहीं देखता. ऐसा ही एक मामला बिहार के सीतामढ़ी से आया है जहां एक 45 साल की महिला को अपने बेटे की उम्र से प्यार हो गया.
बता दे राज्य के सीतामढ़ी में एक महाराष्ट्र की रहने वाली 45 साल की महिला जिसका नाम शिव है वह प्यार का दावा करते हुए जिले पहुंच गई. यहां वो एक 25 साल के तौकीर से प्यार है. युवक जिले के पुपरी थाने के जनार बेदौल गांव का रहने वाला है. अब वह महिला तौकीर को अपना शौहर मानते हुए उसके साथ रहना चाहती है.
महिला ने दावा किया है कि तौकीर और वह 1 साल से दोनों साथ रह रहे हैं, तौकीर उसका पति है. वह महाराष्ट्र के पुणे में नर्सिंग होम में काम करती है. उसने बताया कि तौकीर का उसने नशे का शिकार था. जिसका नशा बड़ी मेहनत से छुड़वाया. और इसी बीच दोनों में प्यार हो गया. वही तौकीर का कहना है कि महिला ने उसे प्रेम जाल में फंसाया. अब वह इस रिश्ते को नहीं मानता है. महिला उसके गांव में बीते 5 दिन से है. इस मामले में पुलिस भी कंफ्यूज है.