BHAGALPUR/NAVGACHIA : भागलपुर के नवगछिया में दो लड़कियों की अचानक रहस्मय परिस्थितियों में हुई मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। देर रात लड़की अचानक बेड पर पड़े-पड़े तड़पने लगी तो घर वाले आनन-फानन में दोनों लड़कियों को अस्पताल ले गये। जहां एक के बाद एक दोनों की ही मौत हो गयी। अब कोई इसे भूत-प्रेत का साया तो कोई नयी बीमारी बता रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले के खुलासे की बात कह रही है।
नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के झल्लू दास टोला में देर रात दो लड़कियों की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। दोनों ही लड़कियां तीनटंगा दियारा के झल्लू दास टोला के गजाधर मंडल की 13 वर्षीय पुत्री प्रेमलता कुमारी और फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी गांव के ढोराय मंडल की 14 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी बताई जा रही हैं। रिश्ते में पूजा कुमारी, प्रेमलता कुमारी की मौसी लगती है। परिवार के मुताबिक पूजा कुमारी अपनी बहन के यहां झल्लू दास टोला दो दिन पहले ही आई हुई थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात लगभग 2 बजे अचानक ही प्रेमलता बेड पर तड़पने लगी और तड़प-तड़प कर नीचे गिर पड़ी। जब इस बात की जानकारी घर वालों को हुई तो आनन-फानन में दोनों किशोरी को इलाज के लिए नजदीक के डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन उसी वक्त एक के बाद एक दोनों ही किशोरी की मौत हो गई।
फिलहाल दोनों की मौत के सही कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। लेकिन अचानक दो लड़कियों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। अटकलों का बाजार गर्म है जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है। कोई इसे भूत प्रेत का साया मान रहा है तो कोई नई बीमारी की बात कह रहे हैं। जबकि कुछ महिलाओं ने बताया कि मृतक लड़कियां गुरुवार की शाम खेत में साग तोड़ने गई थी हो सकता है वहीं पर किसी जहरीले जीव ने दोनों को काट लिया हो।
वहीं इस घटना से दोनों लड़कियों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के साथ-साथ नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों ही शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।एसडीपीओ ने बताया कि दोनों ही लड़कियों की मौत के कारणों का खुसाला नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस इस घटना की तफ्तीश में जुटी है।