ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

दो लड़कियों की रहस्यमयी मौत से फैली सनसनी, अचानक बेड पर तड़पने लगी और फिर मच गया कोहराम

1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Jan 2020 01:49:39 PM IST

दो लड़कियों की रहस्यमयी मौत से फैली सनसनी, अचानक बेड पर तड़पने लगी और फिर मच गया कोहराम

- फ़ोटो

BHAGALPUR/NAVGACHIA : भागलपुर के नवगछिया में दो लड़कियों की अचानक रहस्मय परिस्थितियों में हुई मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। देर रात लड़की अचानक बेड पर पड़े-पड़े तड़पने लगी तो घर वाले आनन-फानन में दोनों लड़कियों को अस्पताल ले गये। जहां एक के बाद एक दोनों की ही मौत हो गयी। अब कोई इसे भूत-प्रेत का साया तो कोई नयी बीमारी बता रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले के खुलासे की बात कह रही है।  


नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के झल्लू दास टोला में देर रात दो लड़कियों की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई।  दोनों ही लड़कियां तीनटंगा दियारा के झल्लू दास टोला के गजाधर मंडल की 13 वर्षीय पुत्री प्रेमलता कुमारी और फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी गांव के ढोराय मंडल की 14 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी बताई जा रही हैं। रिश्ते में पूजा कुमारी, प्रेमलता कुमारी की मौसी लगती है। परिवार के मुताबिक पूजा कुमारी अपनी बहन के यहां झल्लू दास टोला दो दिन पहले ही आई हुई थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात लगभग 2 बजे अचानक ही प्रेमलता बेड पर तड़पने लगी और तड़प-तड़प कर नीचे गिर पड़ी। जब इस बात की जानकारी घर वालों को हुई तो आनन-फानन में दोनों किशोरी को इलाज के लिए नजदीक के डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन उसी वक्त एक के बाद एक दोनों ही किशोरी की मौत हो गई।


फिलहाल दोनों की मौत के सही कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। लेकिन अचानक दो लड़कियों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। अटकलों का बाजार गर्म है जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है। कोई इसे भूत प्रेत का साया मान रहा है तो कोई नई बीमारी की बात कह रहे हैं। जबकि कुछ महिलाओं ने बताया कि मृतक लड़कियां गुरुवार की शाम खेत में साग तोड़ने गई थी हो सकता है वहीं पर किसी जहरीले जीव ने दोनों को काट लिया हो।


वहीं इस घटना से दोनों लड़कियों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।  घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष  राजकुमार सिंह के साथ-साथ नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों ही शवों  को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।एसडीपीओ ने बताया  कि दोनों ही लड़कियों की मौत के कारणों का खुसाला नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस इस घटना की तफ्तीश में जुटी है।