DMCH से शराब बरामद मामले में ASP हुए सख्त, SDPO को दिये जांच के आदेश, थानाध्यक्ष पर जांच के आदेश

DMCH से शराब बरामद मामले में ASP हुए सख्त, SDPO को दिये जांच के आदेश, थानाध्यक्ष पर जांच के आदेश

DARBHANGA : दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शराब बरामद मामले में एसएसपी सख्त हुए हैं. एसएसपी ने बेंता थानाध्यक्ष को अभियुक्तों के संपत्ति की पता लगाने का निर्देश दिया है. एसडीपीओ को थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच कर दो दिन के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. 24 घंटे के अंदर अभियुक्तों की संपति तथा पूरे गिरोह का उद्भेदन करने पर थानाध्यक्ष को निलंबित करने की चेतावनी है. 


बता दें कि दो दिन पहले बिहार के दरभंगा के DMCM के ब्वॉज हॉस्टल से 99 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने यहां से हॉस्टल 2K बैच के मेस एवं पिकअप वैन से शराब की खेप जब्त की हैं. इसके साथ ही पुलिस ने पिकअप वैन के चालक मो. फैसल को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने भारी मात्रा में शराब उस परिसर से जब्त की है जहां दो दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की थी. यहां दो दिन पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जिले में चल रही योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की थी. अब डीएमसीएच के ब्वायज हॉस्टल से दरभंगा पुलिस ने शनिवार की देर रात 99 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है.