1st Bihar Published by: Updated Thu, 16 Dec 2021 03:44:17 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां दो गुटों के बीच चाकूबाजी हुई। इस दौरान एक गुट ने चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बोरिंग केनाल रोड की है जहां पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
दोनों युवकों की पहचान जयेश और मुकेश मंडल के रुप में हुई है। जो बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज के छात्र हैं। प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि घटना का कारण पुलिस ने अबतक स्पष्ट नहीं किया है।
गिरफ्तार युवकों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना से इलाके के लोगों में भी दहशत का माहौल है।