दिल्ली की साकेत कोर्ट ने शरजील को 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा, कल जहानाबाद से हुआ था गिरफ्तार

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने शरजील को 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा, कल जहानाबाद से हुआ था गिरफ्तार

DELHI : देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को दिल्ली की दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 5 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कल यानि मंगलवार को शरजील इमाम को जहानाबाद के काको गांव स्थित उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया था।


साकेत कोर्ट ने शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने आज को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को पेश किया था।बिहार से गिरफ्तार हुए शरजील इमाम के वाटसएप मैसेज और ग्रुप्स की जांच के दौरान पता चला है कि शरजील से पीएफआई से जुडे कुछ लोग भी संपर्क में थे। लिहाजा दिल्ली पुलिस अब यह जानना चाह रही है कि शरजील का संबंध कहीं पीएफआई से तो नहीं है। दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम से जुडे़ दो वीडियो जांच के लिए सीएफएल भेजे हैं और उसकी आवाज का नमूना लेने की तैयारी कर रही है। शरजील को मंगलवार को बिहार से गिरफ्तार किया गया था और इसके पहले दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा समेत देश भर में उसके खिलाफ लगभग 5 मुकदमे दर्ज हुए हैं।


बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने को लेकर मंगलवार को बिहार के जहानाबाद से उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शरजील कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में देशद्रोह का मामला दर्ज किये जाने के बाद से फरार था।