धुंध में लिपटा पटना, 100 मीटर पहुंची विजिबिलिटी

धुंध में लिपटा पटना, 100 मीटर पहुंची विजिबिलिटी

PATNA : पारे में गिरावाट से मौसम का मिजाज और सर्द होता जा रहा है. पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. उत्तर पश्चिमी हवा के चलने से तापमान में गिरावट आई है. 

मंगलवार की रात से ही राजधानी पटना धुंध और कोहरे की चादर में लिपटा है. धुंध और कोहरे का आलम यह है कि रात से ही काफी नजदीक तक भी साफ नहीं दिखाई दे रहा है. मंगलवार की रात नौ बजे के बाद 400 मीटर और 8 बजे तक दृश्यता 800 मीटर रही. वहीं देर रात विजिविलिटी 100 मीटर पहुंच गई. 

इस सिजन के पहेल घने कोहरे के चलते मंगलवार रात नौ बजे के बाद सड़के सूनी हो गई. गाड़ियां फॉग लाइट जलाकर धीरे-धीरे बढ़ती रही. वहीं बुधवार की सुबह भी पटना घने कोहरे के चादर में लिपटा है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.