DESK : कार्तिक कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी को धनतेरस मनाया जाता है. आज धनतेरस है. सुबह से ही बाजारों में रौनक है. दुकानें सज गई है. आज का दिन कुबेर का दिन माना जाता है और धन की सम्पन्नता के लिए कुबेर की पूजा की जाती है. इसके साथ ही लोग आज सोने, चांदी, नए बर्तन और झाडू खरीदते हैं. आज खरीदे गए बर्तन और मूर्तियों से दीपावली की मुख्य पूजा की जाती है. धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है.
इस बार धनतेरस के दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त बस कुछ ही घंटे का है.
पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त
दोपहर 12.00 से 01.30 के बीच
रात्रि 09.00 से 10.30 के बीच
इसी समय में पूजन करना भी शुभ होगा
सुबह के 10.30 से 12.00 के बीच खरीदारी न करें.
धनतेरस के दिन क्या जरूर खरीदें?
धातु का बर्तन
गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां
खील-बताशे और मिटटी के दीपक